औरंगाबाद : लखीसराय में संपन्न हुआ राज्य स्तरीय युवा उत्सव, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो पुरस्कार मिले

0

मगध एक्सप्रेस :-कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन लखीसराय में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए औरंगाबाद से 42 सदस्यों के दल को भेजा गया था ।जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पु राज ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद जिला को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो पुरस्कार प्राप्त हुए। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष जिला जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रत्येक विधा के प्रथम विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाता है।

लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों ने औरंगाबाद जिला को विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार तथा समूह गायन प्रतियोगिता में भी तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर जिला का नाम रौशन किया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग कॉलेज अरथूआ रफीगंज के छात्रों ने विज्ञान मॉडल तैयार किया था जिसके आधार पर निर्णायक मंडलों ने तृतीय घोषित किया। समूह गायन में दानीका संगीत संस्थान औरंगाबाद के प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन करते हुए तीसरा पुरस्कार दिलाया। राज्य स्तरीय उत्सव के समापन सत्र में बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं कला संस्कृति विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सम्मानित भी किया.औरंगाबाद के विभिन्न प्रखंडों से विभिन्न प्रकार के प्रतिभाओं को पहचान कर जिला प्रशासन औरंगाबाद मंच प्रदान करते हुए प्रोत्साहित भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed