औरंगाबाद :संविधान सप्ताह के तहत मंडल कारा में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम,बंदियों के अधिकार का रक्षक है विधिक सेवा प्राधिकार- सचिव
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईष्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मंडल कारा में संविधान सप्ताह के तहत नशामुक्ति एवं तनावमुक्त जीवन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी सबिता दीदी एवं अन्य के द्वारा मनुष्य के दैनिक जीवन में तनाव के कारण एवं उसके निदान विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए उपस्थित बंदियों को साकारात्कता हेतु प्रेरित किया एवं तनाव मुक्ति हेतु नशापान नहीं करने हेतु प्रोत्साहित किया।
अपने सम्बोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रम की महता पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्तत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यो के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकार इस संबध में कार्य कर रहा है इसके अतिरिक्त बंदियों के लिए कई कार्यक्रम चला रहा है जिसका लाभ बंदियों को मिल भी रहा है जिनमे मुफ्त विधिक सहायता अंतर्गत मुकदमों में सक्षम बचाव शामिल है | जिसके लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकार अंतर्गत 5 सक्षम अधिवक्ताओं की टीम के द्वारा न्यायालय में जमानत से लेकर ट्रायल तक की करवाई की जा रही है |
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली के उप प्रमुख अभिनन्दन कुमार ने बंदियों को विधिक सहायता के संबध में बताते हुए कई बंदियों के मिले विधिक सहायता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली के द्वारा किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में बताया| कार्यक्रम में अधिवक्ता श्री राधेश्याम सिंह, एवं मधुसुदन वैध के द्वारा नशा मुक्ति और नशा से गंभीर परिणाम के सम्बन्ध में अपने विचार प्रकट किये गये