औरंगाबाद :पेडिंग रिजल्ट के विरोध में आक्रोशीत हुए छात्र, कॉलेज में तालाबंदी कर किया विरोध प्रदर्शन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर अनुग्रह नारायण स्मारक कालेज के छात्रों द्वारा सोमवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया गया और नारेबाजी किया गया। नाराज छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। सभी छात्र महाविद्यालय के गेट पर धरना पर बैठे रहे। पिछले कई दिनों से महाविधालय द्वारा आश्वासन के बाबजूद छात्रों का परिणाम नहीं जारी किया गया। छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनलोगों के भविष्य के साथ कॉलेज द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है।
छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण स्नातक विज्ञान का सत्र 20–23और 21–24 का परीक्षा फल अभी तक पेंडिंग है। कॉलेज प्रशासन द्वारा महीने से छात्रों को कोरा आश्वासन दिया जाता रहा है कि रिजल्ट जल्द प्रकाशित कर दिया जाएगा।लेकिन आज तक प्रकाशित नहीं हुआ जिससे बाध्य होकर छात्रों को आंदोलन की राह पकड़ना पड़ा। हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य अकसरहा कॉलेज में नहीं रहते हैं।
प्राचार्य को नहीं रहने के कारण बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वहीं रिजल्ट पेंडिंग के कारण सैकडो छात्र छात्रा प्रतियोगिता परीक्षाओं के फॉर्म भरने एवं आगे की पढ़ाई करने से वंचित है ।वही दूसरी ओर उनलोगों का उम्र भी निकलता जा रहा है। वही कॉलेज के प्रभार में रहे वरीय प्रोoमदन रजक ने छात्रों को लिखित आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह में रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा। इसके वावजुद भी रिजल्ट प्रकाशित नही किया गया। वही आक्रोशीत छात्रों ने महावीघालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।
वही घटना की सूचना महाविद्यालय द्वारा नवीनगर थाना पुलिस को दी गयी।जिसके बाद मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने महाविधालय प्रशासन से बातचीत कर छात्रो को काफी समझाया बुझाया जिसपर चार दिनो की मोहलत पर छात्र माने जिसके बाद महाविधालय का ताला खुलवाया गया।छात्रों ने कहा कि यदि चार दिनो में रिजल्ट नहीं आता है तब बाध्य होकर हमलोग तेज आंदोलन करने को विवश होंगे। इस दौरान मौके पर रंजन सिंह,आकाशदीप कुमार, अमन कुमार, हर्ष कुमार, शिवम कुमार, अंकुर ,सुधीर, प्रत्यूष,विजेंद्र,अभिषेक,चुनमुन राजू,धर्मेंद्र सुभाष सहित दर्जनो छात्र मौजूद थे।