औरंगाबाद :नियोजित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों में नियुक्ति पत्र बांटने की कवायद शुरू हो गयी है। विभागीय दिशा-निर्देश के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिसको लेकर उच्य माध्यमिक विद्यालय नवीनगर में समारोह पूर्वक सक्षमता पास शिक्षको को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उप समाहर्ता रत्ना कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह सहित अन्य लोगो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने शिक्षकों को विभागीय गाइडलाइन से रूबरू कराते हुए कहा कि आज से उत्तीर्ण सभी शिक्षक राज्य कर्मी की श्रेणी में आ गए हैं। उन्होने शिक्षकों के दायित्व के संबंध में चर्चा की। अब नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहे जाएंगे। नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर चार काउंटर बनाए गए थे।
काउंटर से उप समाहर्ता और बीडीओ के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षक मनीष कुमार,आनंद कुमार लक्ष्मी कुमारी,संजीव कुमार,रमेश कुमार,रणजीत कुमार,धीरेंद्र कुमार सिंह,धर्मवीर कुमार,संतोष कुमार,अवनीश कुमार,सुधीर कुमार सहित सैकड़ों शिक्षको ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। इस दौरान मौके पर बीपीएम सौंदर्य कुमार,अरुणजय कुमार,राहुल कुमार,पप्पू कुमार,लेखा पाल सौरभ कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।