औरंगाबाद :केन्द्रीय बिधुत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाइक का पूर्व सांसद ने किया स्वागत ,कहा – भारत को अक्षय ऊर्जा में वैश्विक विनिर्माण केन्द्र बनाना है

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर केन्द्रीय बिधुत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाइक का पूर्व सांसद और कार्यकर्ताओं के द्वारा अंगवस्त्र एवं बुके देकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि हम 2047 तक भारत के लिए ऊर्जा स्वतंत्रता हासिल करेंगे एवं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और ऊर्जा दक्षता में सुधार के माध्यम से पेट्रोलियम आयात को कम करेंगे।भारत को अक्षय ऊर्जा में वैश्विक विनिर्माण केन्द्र बनाना है।

पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े पैमाने पर सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है जिससे हर घरों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है इस योजना से पूरे भारत में एक करोड़ घरों को लाभ मिलने की उम्मीद है।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक,पूर्व सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,बिनोद शर्मा,आशु अभिनव,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर सिंह,कौशल सिंह,रवि सिंह,राजकुमार सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *