Aurangabad:नशामुक्त अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति के साथ उप विकास आयुक्त ने की बैठक

Magadh Express:औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह के अध्यक्षता में नशा मुक्त अभियान के तहत नशीली पदार्थों के सेवन के रोकथाम एवं इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नशामुक्त अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए तैयार कार्य योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। उनहोंने कहा कि जिले में लोगों को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक करने तथा युवा वर्ग को नशे की तरफ जाने से रोकने के लिए एक सघन अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत सभी व्यावसायिक व तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी व निजी महाविद्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। पाठशाला स्तर पर गठित छात्र क्लबों के माध्यम से भी नशा मुक्ति पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति से संबंधित प्रभात फेरी, प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी स्कूलों कॉलेजों में भी नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे साथ ही साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाएंगे ।
उक्त बैठक में सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, प्रतिनिधि उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा औरंगाबाद, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अध्यक्ष नशा मुक्ति केंद्र औरंगाबाद एवं जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।