औरंगाबाद :सडक दुर्घटना मे एक महिला सहित तीन लोग जख्मी,एक रेफर

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस : औरंगाबाद जिले में सडक दुर्घटना मे एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये।घटना बुधवार की दोपहर मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुआँ एनएच- 19 की है।जख्मियों की पहचान थाना क्षेत्र के दधपी गाँव निवासी नितीश कुमार,शिवा बिगहा निवासी अंशुमान कुमार एवं महुआवां गाँव निवासी जयंति देवी के रूप मे हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दो युवक मदनपुर की तरफ जा रहे थे।तभी एक टेम्पू से निचे उतरी एक महिला को टक्कर मार दिया जिसमे तीनो लोग जख्मी हो गये।जख्मियों को सीएचसी मदनपुर मे इलाज के लिए भर्ती किया गया जहाँ पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।जख्मियों मे शिवा बिगहा निवासी अंशुमान कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed