नगर परिषद शेरघाटी : चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही शुरू हुई प्रत्याशियों की जोर-आजमाइस
नगर परिषद चुनाव 2022 को लेकर प्रथम चरण अन्तर्गत शेरघाटी नगर परिषद के मुख्य पार्षद,उप-मुख्य पार्षद के अलावा वार्ड पार्षद पदो के लिए प्रस्तावित चुनाव को लेकर आज सभी अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटीत कर दी गई।जिसके साथ ही प्रत्यासियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दी है।
वैसे कमोवेश सभी प्रत्यासी नामाकंन करने के साथ ही चुनाव प्रचार में जुट गये थें।ंजिन्हें महज चुनाव चिन्ह की प्रतिक्षा थी।जिसे आज पूरा होते ही प्रत्यासी चुनाव प्रचार व चुनाव सामग्री का इन्तजाम में जुट गयें। जिस वजह से प्रीन्टीग प्रेस पर आज दिनभर प्रत्यासिंयो का जमावाडा व भारी भीड देखी जमी रही । वही दुसरी ओर कुछेक प्रत्यासी चुनाव चिन्ह वाले सामग्री की बाजार से खरीदारी कर चुनाव प्रचार करते दिखे।
एक एैसा ही मंजर दिखा जिसमे मुख्य पार्षद पद के प्रत्यासी आशा सिंह के पति जितेन्द्र सिंह उर्फ टून-टून सिंह अपने समर्थको के साथ घर-घर जाकर मतदताओं से मुलाकात कर वोट मागंते दिखें। प्रत्यासी आवंटीत चुनाव चिन्ह कप-पलेट को बाजर से खरीदारी कर मतदताओं को दिखाते हुए अपने ंपक्ष में वोट मांगे।
इस दौरान साथ चल रहें सर्मथक समय-समय पर प्रत्यासी के समर्थन में नारे लगाकर मतदताओं को रिछाने का प्रयास करते दिखे। विदित हो कि नगर परिषद शेरघाटी, अन्तर्गत कूल 28 वार्ड है।मुख्य पार्षद पद से कूल बारह प्रत्यासी चुनाव मौदान में है।अगले माह यानी अक्टूवर माह के 10 तारीख को मतदान होने है। ं
Reported by Arvind kumar singh