औरंगाबाद :[नवीनगर ]पारिवारिक विवाद में फांसी लगा महिला ने की आत्महत्या

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के ठेकू टोले नोनिया विगहा गांव में एक महिला का पंखे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतका सविता देवी ठेकु टोला नोनिया विगहा गांव निवासी लालू यादव की 25 वर्षीय पत्नी बतायी जाती है। घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय मौके पर पहुंच शव को फंदे से उतरवाकर परिजन से पूछताछ कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया जाता है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में लगी हुई है।

हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वही परिजनो ने बताया कि सविता का पति लालू यादव ट्रक चालक है। दो दिन पहले ही उसका पति बाहर से घर आया है। लालू की पत्नी सविता खाना बनायी और घर के आंगन में लालू को थाली में खाना परोस कर खाने को दिया, इसके बाद लालू आंगन में बैठकर खाना खा रहा था और उसकी पत्नी अंदर कमरे में बैठी हुई थी। खाना खाने के बाद जब लालू अंदर कमरे में गया, तो देखा कि उसकी पत्नी पंखे में फंदे से झूल रही है। इसके बाद पति ने शोरगुल मचाकर घटना की सूचना घर के अन्य परिजनों व स्थानीय लोगों को दी।

सूचना पर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। कुछ ग्रामीणों ने घटना की सूचना नवीनगर थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद नवीनगर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और फंदे से झूल रही महिला के शव को उतरवाया। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतका का पति ट्रक चालक है। दो दिन पूर्व ही वह घर आया था। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। मामले में मृतका के पिता माली थाना क्षेत्र के जयहिन्द तेंदुआ टोला गांव निवासी राजेन्द्र यादव द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि मृतका के दो बेटे अभिषेक, गोरा व एक पुत्री अनुष्का है। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो ही गांव में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed