औरंगाबाद :निर्जला उपवास रखकर महिलाओं ने अपने पति के लम्बी आयु के लिए मांगी दुआ,धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत

0
1ac8b83f-e10c-4eec-b05e-6d002876eba3

मगध एक्सप्रेस ; करवाचौथ का त्योहार जिले के मदनपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पारंपरिक ढंग से मनाया गया। महिलाओं ने निर्जला व्रत रख शाम को चंद्र दर्शन करने के साथ अर्घ्य देकर पति की दीर्घायु की कामना करते हुए पूजन किया। पतियों ने पत्नियों को जल पिलाकर व्रत खुलवाया। दाम्पत्य जीवन के इस पवित्र त्योहार पर पति-पत्नी ने एक-दूसरे को उपहार देकर अटूट प्रेम का इजहार किया। पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं ने सुबह से ही निर्जला व्रत रखा।

शाम को दुल्हन की भांति सज-संवरकर घर में करवाचौथ पूजन कलैंडर, करवा, सींक आदि सामिग्री सजाकर करवाचौथ व्रत कथा कही और मिष्ठान, पूड़ी आदि सामिग्री से विधान पूर्वक पूजन किया। अधिकांश महिलाओं ने रात को 07 बजकर 51 मिनट पर चंद्रोदय होते ही छलनी में चंद्रमा और पति को देखकर अर्घ्य दिया। उसके बाद पतियों ने जल पिलाकर पत्नियों का उपवास खुलवाया और विभिन्न प्रकार के उपहार दिये।वहीं प्रखंड क्षेत्र के मदनपुर,खिरियावां,आजन, मनिका,शिवगंज,वार,बंगरे, जुड़ाही,उमगा,घटराईन आदि जगहों पर उल्लास के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed