Aurangabad:मृतक के परिजनों से मिले चेंई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ़ बबलू सिंह,हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
संजीव कुमार –
Magadh Express:- औरंगाबाद जिले में सड़क दुर्घटना मे एक युवक की मौत बाद चेंई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ़ बबलू सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और हर सम्भव मदद का आश्वसन दिया है।बताते चलें कि,मदनपुर थाना क्षेत्र के तेलडीहा टोले बिगहा पर निवासी लल्लू राम के 18 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार की मौत शिवगंज एनएच -19 पर अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से हो गयी थी।जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे को लेकर एनएच -19 को घंटो जाम रखा।
चेंई नवादा पंचायत के मुखिया ने इस घटना को बेहद ही दर्दनाक बताया है।उन्होंने कहा कि,यह घटना बेहद ही दुःखद है।भगवान उसकी आत्मा को शांति दें और इस दुःख की घड़ी मे परिजनों को शक्ति प्रदान करें।उन्होंने बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य,सीओ अख्तर हुसैन एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार से मुलाक़ात कर हर सम्भव मदद का आग्रह किया।पदाधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाने मे मदद की।इसी बिच मृतक के परिजनों को तत्काल परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।