Aurangabad:आकर्षक पंडाल व लाईट सज्जा लोगों का बना रहा आकर्षण का केंद्र,लोगों ने उठाया मेले का आनन्द
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालयों में बनाए गए भव्य पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। जिसमें रामेश्वरम व केदारनाथ के तर्ज पर बने पूजा पंडाल काफी आकर्षण का केंद्र रही।क्षेत्र में बनाए गए आकर्षक पंडाल और लाईट सज्जा लोगों का आकर्षण का केंद्र बना रहा। नवीनगर अनुग्रह नारायण स्टेडियम में रामेश्वरम मंदिर के तर्ज पर 70 फीट उंचा भव्य पंडाल बनाया गया था। वही टंडवा में केदार नाथ मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया गया था। जबकि लाईट सज्जा भी लोगों का आकर्षण का केंद्र बना रहा।काफी दूर-दूर से लोग पंडाल को देखने के लिए पहुंचे।
वही समिति अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष मां दुर्गा का पंडाल अलग-अलग मशहूर जगहों के आकार में लाखों रुपये खर्च कर बनाया जाता है। इस बार भी मां दुर्गा का भव्य पंडाल बनाया गया, जो लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना रहा। पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। दुर्गापूजा मेले को लेकर सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात रहे। मेले में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रही।
वही मेले के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व ड़ाडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोग परिवार संग मेले में पहुंच कर पूरा आनंद लिया। इससे दुकानदारों के भी चेहरे खिल उठे। मेला अपनी पूरी रंगत में दिखा। चारों तरफ भीड़ ही भीड़ थी। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। बच्चे झूला,ब्रेकडांस ,नाव झूला के लिए उतावले थे तो वही महिलाएं श्रृंगार व घरेलू सामान की खरीदारी में व्यस्त रहीं। वही जलेबी व छोला ,आइक्रीम को हर किसी ने चखा। वही लोगों ने मेले का भरपुर आनंद उठाया।