औरंगाबाद :प्राणपुर डैम मे नहाने के दौरान दो गाँव के युवक के बिच जमकर हुई मारपीट,दो युवक घायल
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर में मंगलवार को प्राणपुर डैम मे नहाने के दौरान दो गाँव के युवक के बिच जमकर मारपीट हुई।जिसमे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये।जख्मी लोगों मे सलैया थाना क्षेत्र के बाँसा बिगहा निवासी स्व.महेश सिंह के पुत्र ओमप्रकाश कुमार और नागेंद्र सिंह के पुत्र विश्वजीत कुमार शामिल हैँ।दोनो युवकों के सर मे चोट आई है।दोनो का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाँसा बिगहा और भैया राम बिगहा के कुछ युवक प्राणपुर गाँव के समीप मदार नदी पर बने डैम मे नहा रहे थे।तभी किसी बात को लेकर दोनो गाँव के युवकों के बिच कहासूनी हो गयी।बात बढ़ती गयी और कहासूनी मारपीट मे तब्दील हो गयी।जिसमे बाँसा बिगहा के दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये।चिकित्सकों ने दोनो युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है।