औरंगाबाद :बिहार सरकार ने हाल ही में बिहार में राइट मेन कैनाल (आर.एम.सी) के 77.70 किमी विस्तार (आर.डी 31.40 किमी – 109.10 किमी) में कंक्रीट री-लाइनिंग के लिए अपनी सहमति दे दी-सांसद
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा विगत लोकसभा सत्र में 5 अगस्त 2022 को शुन्यकाल के दौरान उत्तर कोयल जलाशय परियोजना को पूर्ण करने के लिए उठाए गए मुद्दे के संदर्भ में भारत सरकार के जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य राज्यमंत्री विशेश्वर टुडू के द्वारा पत्र लिख कर सांसद को जानकारी दिया गया कि उत्तर कोयल जलाशय परियोजना शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में अवगत कराना है कि इस कार्य को पुरा करने के लिए विभिन्न स्तरों पर नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही है।कुछ लंबित मुद्दे जिनका समाधान राज्यों के द्वारा किया जाना है दोनों राज्य बिहार एवं झारखंड सरकारों के साथ लगातार उठाए जा रहे है।
बिहार से संबंधित मुद्दों के संबंध में केंद्रीय मंत्री ने पत्र के माध्यम से कहा है कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार सरकार ने हाल ही में बिहार में राइट मेन कैनाल (आर.एम.सी) के 77.70 किमी विस्तार (आर.डी 31.40 किमी – 109.10 किमी) में कंक्रीट री-लाइनिंग के लिए अपनी सहमति दे दी है।यह मुद्दा कुछ समय से लंबित था एवं बिहार में इस परियोजना की प्रगति में बाधक था।बिहार सरकार के उपरोक्त निर्णय के आधार पर परियोजना की अपडेटेड अनुमानित लागत वर्तमान में भारत सरकार के आवश्यक अनुमोदनार्थ प्रकियाधीन है।उन्होने सांसद को यह भरोसा दिलाया कि उत्तर कोयल जलाशय परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की पूरी कोशिश मंत्रालय के स्तर से की जा रही है।सांसद इस योजना को पूर्ण करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और यह बहुत जल्द पुरा होगा।