Aurangabad:(देव) बिजली विभाग की लापरवाही से महादलित टोला में पसरा है अंधेरा,मूलभूत सुविधाओं से किया जा रहा वंचित,स्टेशन का हुआ घेराव और प्रदर्शन

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में विगत दो माह से बेला टंडवा टोले भुइँया बिगहा का विधुत आपूर्ति बाधित होने को लेकर भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष सह सभापति प्रतिनिधि बिहार विधान परिषद आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने देव विधुत सब स्टेशन कार्यालय का घेराव किया गया । इस मुद्दे को लेकर विगत 28 . 09 . 2024 को सहायक विधुत अभियंता को आवेदन दे कर 4 अक्टूबर तक विधुत आपूर्ति बहाल नही होने पर कार्यालय का घेराव करने का चेतावनी दिया था ।

ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भट्ट बिगहा गांव के लोगो द्वारा अकारण विधुत आपूर्ति बाधित किये जाने की सूचना विभागीय अधिकारियों को पिछले दो माह पूर्व से ही दिया गया है , कभी सहायक विधुत अभियंता , कभी कनीय विधुत अभियंता , और अधीक्षण विधुत अभियंता से मिल कर समस्या समाधान का गुहार लगायी फिर भी आज दो माह से बेला टंडवा टोले भुइँया बिगहा के लगभग 20 घरों के महादलित परिवार अंधेरा में जीवन जीने को अभिशप्त है ।

सरकार सभी जगह विधुत आपूर्ति बहाल किये जाने का दावा करती है , बिजली की उपलब्धता के चलते सरकार केरोसिन तेल की आपूर्ति बंद कर दिया है , इस परिस्थिति में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण विधुत कनेक्शन के बावजूद बिजली से वंचित करना एक आपराधिक कृत्य है । बरसात के दिनों में जब सांप – विच्छू का आतंक प्रायः बढ़ा हुआ रहता है तब स्थानीय स्तर पर सहायक विधुत अभियंता और कनीय विधुत अभियंता के लापरवाही से लगभग 20 घरों के महादलित परिवार बिजली के अभाव में अंधेरा में रहने को विवश हैं ।

बिजली ऑफिस के घेराव करने पहुंचे लोगो को जब पता चला कि पूर्व सूचना के बावजूद सहायक विधुत अभियंता और कनीय विधुत अभियंता उपस्थित नही है तब आक्रोश में विभाग के खिलाफ नारेबाजी होने लगी । काफी देर बाद धरना स्थल पर कनीय विधुत अभियंता संतोष कुमार ने उपस्थित होकर सोमवार तक भट्टबिगहा ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि करते हुये विधुत आपूर्ति बहाल करने का वादा किया । इस दौरान सहायक विधुत अभियंता शिवरतन लाल ने भी फोन पर सोमवार तक विधुत आपूर्ति हर हाल में बहाल कराने का भरोषा दिलाया ।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सह देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के सदस्य योगेन्द्र सिंह , बिपीन कुमार सिंह , दीना यादव , राकेश भुइंया , कैलाश भुइंया , महेशी भुइंया , शिव कुमार रिकियासन , उपेन्द्र भुइंया , वकील रिकियासन , शिवपति भुइंया , शोभी भुइंया , विनय रिकियासन , साजन भुइंया , पप्पू भुइंया , सरिफा देवी , शांति देवी , ललिता देवी , आशा देवी , कलावती देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे । आलोक कुमार सिंह ने बताया कि यदि सोमवार तक विधुत आपूर्ति बहाल नही किया गया तो मंगलवार को विधुत सब स्टेशन कार्यालय में उग्र प्रदर्शन कर उदासीन कर्मचारियों और लापरवाह अधिकारियों को नींद से जगाने का कार्य किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *