Aurangabad:शराब तस्कर के मंसूबो पर पुलिस ने फेरा पानी, शराब भट्टी ध्वस्त, जावा महुआ किया विनष्ट
संदीप कुमार
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर में शराबबंदी के बावजूद क्षेत्र में शराब बिक्री व सेवन बदस्तूर जारी है। वही नवीनगर प्रखंड के माली थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के फुलड़ीहा भूईया विघा गांव में छापेमारी कर शराब तस्करों की मंशा पर पानी फेर दिया और भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद करते हुए शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया। वही जावा महुआ को मौके पर विनष्ट किया गया।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस बलों ने फुलड़ीहा भुईया विघा गांव के समीप कार्रवाई की जिसमें मौके से जावा महुआ,शराब की भट्टी व् सामान को नष्ट किया, जबकि तस्कर मौके से फरार हो गये। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि शराब तस्कर शराब का निर्माण और भंडारण करने में जुटे हैं, लेकिन पुलिस तस्करों के मंसूबे को विफल कर दिया। मौके से1.1.2 क्विंटल जावा महुआ को जप्त कर मौके पर विनष्ट कर दिया गया।
इस अभियान में पीटीसी कृष्ण मोहन हिमांशु समेत पुलिस के जवान भी शामिल थे। विदित हो कि पुलिस हर दिन शराब के विरुद्ध छापेमारी कर महुआ शराब, शराब की भट्ठी को विनष्ट करती है, लेकिन शराब माफिया को पुलिस के आने की भनक पहले ही मिल जाती है और फरार हो जाता है। यूं कहें कि पुलिस की सूचना तंत्र फेल है। यही कारण है कि फरार शराब माफिया ठिकाना बदल कर फिर शराब निर्माण, भंडारण एवं बिक्री में लग जाते है।