Aurangabad:ए०डी०एस० कम्पनी के पम्प ऑपरेटर के साथ हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार,हथियार जप्त

0
IMG-20241003-WA0114

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के NTPC खैरा थानान्तर्गत ए०डी०एस० कम्पनी के पम्प ऑपरेटर के साथ हथियार का भय दिखाकर 600 लीटर डीजल, 03 बैट्री एवं एक ड्राम लूट के काण्ड में संलिप्त दो अभियुक्तों को औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सदर 1 ने बताया कि दिनांक-18.09.2024 को सूचना मिली कि NTPC खैरा थानान्तर्गत ए०डी०एस० कम्पनी के पम्प ऑपरेटर के साथ 10-12 अज्ञात लोगों द्वारा हथियार का भय दिखा कर 600 लीटर डीजल, 03 बैट्री एवं एक ड्राम लूट की सूचना NTPC खैरा थाना को मिली। उक्त सूचना के आलोक में सूचक के लिखित आवेदन पर NTPC खैरा थाना काण्ड सं0-55/24दिनांक-18.09.2024 धारा-310 (2) भा0न्या0सं0 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा SDPO सदर-1 के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर अभिलम्ब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित SIT द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि-विरूद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया।पूछ ताछ के क्रम में सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं उनके निशानेदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी रिवाल्वर एवं लूटे गए समानों को बरामद किया गया।

अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों का नाम पता बताये जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चत की जाएगी।बरामद आग्नेयास्त्र के संबंध में नवीनगर थाना कांड सं0-261/24 दिनांक 03.10.2024 धारा- 25 (1-बी) ए/26 आर्मस एक्ट दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तारी- अकाश कुमार उम्र-22 वर्ष पे०-महेन्द्र पासवान सा०-नेयामतपुर धुधवा थाना-NTPC खैरा जिला-औरंगाबाद। राम अयोध्या चौहान उर्फ भोली चौहान पे०-भगवान चौहान सा०-तेतरिया थाना-नबीनगर जिला-औरंगाबाद।

बरामदगी- देशी रिवाल्वर, 150 ली0 डीजल,एक बोलेरो कार,एक बड़ा बैट्री, तीन मोबाईल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed