Aurangabad :(फेसर) दरियापुर में सड़क किनारे गड्ढे में दो बच्चे की डूबने से मौत,पुलिस जांच में जुटी
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के फेसर थानान्तर्गत सड़क के किनारे गड्डे में दो बच्चे की डुबने से हुई मौत के संबंध में औरंगाबाद पुलिस की आधिकारिक संस्करण सामने आया है ।
पुलिस के अनुसार दिनांक-29.09.2024 को सूचना मिली कि फेसर थानान्तर्गत दरियापुर में सड़क के किनारे गड्डे में एक 12 वर्ष एवं एक 13 वर्ष की बच्चे की मौत डुबने से हो गयी है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवायी करते हुए फेसर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुँचे एवं पंचनामा तैयार कर दोनों बच्चे के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए सदर अस्ताल औरंगाबाद भेजा गया।अग्रतर कार्रवायी की जा रही है।