Aurangabad – आकांक्षी प्रखंड के तहत मदनपुर मे सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन-

0

मदनपुर प्रखंड मुख्यालय मे शनिवार को आकांक्षी प्रखंड के तहत संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य,सीडीपीओ स्नेहा सिंह,जीविका बीपीएम ममता कुमारी,डॉ.अमरेश कुमार आदि ने दीप प्रज्वल्लित कर किया।

IMG-20240929-WA0012

संजीव कुमार –

Aurangabad – मदनपुर प्रखंड मुख्यालय मे शनिवार को आकांक्षी प्रखंड के तहत संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य,सीडीपीओ स्नेहा सिंह,जीविका बीपीएम ममता कुमारी,डॉ.अमरेश कुमार आदि ने दीप प्रज्वल्लित कर किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि,देश के सभी आकांक्षी जिला व आकांक्षी प्रखंडों मे नीति आयोग के द्वारा स्वास्थ्य,शिक्षा,बाल विकास परियोजना,कृषि एवं आजीवका से सम्बन्धित सूचकांको पर कार्य किया जाना है।नीति आयोग ने जिले के मदनपुर प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप मे चयनित किया है।

इसके लिए सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है।सभी सम्बन्धित विभागों को सम्पूर्णता अभियान के तहत जुलाई,अगस्त एवं सितंबर यानि कि,तीन महीने के अंदर नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी छह इंडिकेट्रो मे लक्ष्य हासिल करना है।सीडीपीओ स्नेहा सिंह ने बताया कि, सम्पूर्णता अभियान के तहत बाल विकास परियोजना के तहत पोषण माह,पोषण अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसके तहत सैकड़ों लोगों को निःशुल्क जाँच कर सम्बन्धित बीमारियों की दवा वितरण किया गया।

अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण के इंडिकेटर मे प्रथम तिमाही के अंदर सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच,30 वर्ष से अधिक लोगों को उच्च रक्तचाप जाँच,मधुमेह जाँच,शत प्रतिशत टीकाकरण,पोषाहार का वितरण का वितरण किया जायेगा।इसके साथ ही आजीविका समूह के बिच रिवॉल्विंग फंड का वितरण और कृषि विभाग द्वारा संग्रह किये गये मिट्टी के नमूने का परीक्षण कर सॉयल हेल्थ कार्ड जारी करना भी शामिल है।इस दौरान प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार,मुखिया हमीद अख्तर उर्फ़ सोनू,विवेक कुमार उर्फ़ बाबू,महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed