औरंगाबाद ;फ़ूड प्वाइजिनिंग के शिकार लोगो से मिले पूर्व सांसद

0
b645b050-2e49-432e-a28e-5b9b2a3881ec

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले में भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह कुटुम्बा प्रखंड क्षेत्र स्थित कटैया गाँव में भोज खाने के बाद दर्जनों लोग फूड प्वाइजिनिंग के शिकार हुए लोगों को देखने औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुँचे एवं लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.आशुतोष कुमार से प्राप्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोज में शामिल हुए लोगों को तेज बुखार उल्टी एवं दस्त होने के कारण युवा,बूढ़े बच्चे महिलाएँ और बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी इसके बाद बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पूर्व सांसद में बताया कि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य और स्थिर है पूर्व सांसद में पीड़ितों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही समुचित व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर किया। इस मौके पर देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक,भाजपा नेता रविन्द्र शर्मा एवं भाजपा कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed