औरंगाबाद :साईबर ठगी मामले में सीएसपी संचालक समेत दो गिरफ्तार,भेजा गया जेल

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद साईबर थाने की पुलिस ने साईबर ठगी मामले में सीएसपी संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसमें नवीनगर थाना क्षेत्र के खरौंधा गांव निवासी जयराम सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह तथा नवीनगर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी नागेंद्र सिंह के पुत्र सीएसपी संचालक अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने बताया कि नवीनगर थाना क्षेत्र के खरौंधा गांव निवासी संजय कुमार सिंह अपने चालू खाता में होल्ड की गई राशि की जानकारी प्राप्त करने के लिए साइबर थाना आए थे। थाना की तकनीकी तकनीकी टीम के द्वारा उनके खाते की जांच की गई।
साइबर पुलिस पोर्टल पर जांच के क्रम में पाया कि उक्त बैंक खाता पर देश के विभिन्न राज्यों से 15 जगह से रिपोर्ट दर्ज कर खाते को फ्रिज किया गया है। विशेष रूप से इस मामले की जेएमआईएस पोर्टल पर जांच की गई। जांच में पता चला कि नवंबर 2023 से मार्च 2024 तक उनके खाते से 15 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है। वहीं खाताधारक के एक मित्र जो की एक सीएसपी संचालक है उनके भी खाते से देश भर के चार राज्यों से रिपोर्ट कर होल्ड लगाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए खाताधारक के मित्र के घर पर छापेमारी की गई और उनके खाते संदिग्ध पाए गए। कांड में शामिल दोनों साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि कांड दर्ज करते हुए दोनो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों अभियुक्तों की पहचान औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के खरौंधा गांव निवासी जय राम सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह और नवीनगर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी नागेन्द्र सिंह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है।पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि दोनों के पास से दो मोबाइल फोन के साथ एक सेव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड सीएसपी ब्रांच का आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र को भी जब्त किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उक्त लोग ठगी में शामिल थे और साइबर थाना आकर अपने खाते को शुरू करवाना चाह रहे थे। पुलिस की जांच में दोनों पकड़े गए और पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले के उद्भेद्वन में सब इंस्पेक्टर कविता कुमारी ,नेहा रंजन ,प्रदीप कुमार, राहुल कुमार तिवारी ,अनामिका कुमारी सहित साइबर थाना की तकनीकी टीम शामिल थी।