औरंगाबाद :धूमधाम से की गयी देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना,जयघोष के साथ विसर्जन

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से पूजा की गई। लोगों ने अपने अपने घरों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों साथ ही विद्युत पावर सब-स्टेशन सहित कई जगहों पर विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ की गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा था। पूजन सामग्री, फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर नगर क्षेत्र के बाजारों में भीड़ लगी रही। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों, लोहा पार्ट्स की दुकान, गैराज, आरा मशीन, आटा चक्की, इलेक्ट्रिक दुकान सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों में भी साफ सफाई कर पूजा अर्चना की गई तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
नगर क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा को लेकर कई स्थानों पर शिल्पकला के देवता भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं भी स्थापित की गयी। शहर के प्रखंड मुख्यालय के समीप विधुत् सब स्टेशन में पूजा पंडाल बना कर पूजा अर्चना की।इस दौरान पूजा पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। वही उपस्थित लोगो ने बताया कि यहां वर्षों से भगवान शिल्प कला के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जा रही है। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।लोहे के कारोबार करने वाले व्यापारियों सहित सभी प्रकार के वाहन मालिकों में गजब का उत्साह देखा गया। सुबह से हीं पूजा पंडाल में आयोजकों द्वारा भजन कीर्तन की व्यवस्था की गयी थी। संध्या आरती के बाद जगह-जगह भजन-कीर्तन का आयोजन कराया गया। कई ग्रामीण क्षेत्र में भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ और संध्या आरती की गयी थी। साथ हीं प्रसाद एवं खान पान की भी व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा कराया गया था। स्थानीय कलाकारों के अलावे बाहर से भी कीर्तन कलाकारों को आमंत्रित किया गया था।