Auangabad: शैक्षणिक भ्रमण के लिए बच्चो का दल रवाना,पंचायत समिति सदस्य ने दिखाई हरी झंडी
संदीप कुमार
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा राजकीय मध्य विधालय व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विधालय के बच्चो को शैक्षणिक भ्रमण को लेकर सुरक्षित बस द्वारा बोधगया (बिहार) के लिए पंचायत समिति सदस्य विवेक कुमार गुप्ता, समाजसेवी संजय कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानाचार्य बिनोद दास ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चो को भारत के ऐतिहासिक धरोहर धार्मिक स्थल व आध्यात्मिक विचारों से अवगत कराया जाएगा। शैक्षणिक भ्रमण कराने से बच्चो में मानसिक विकास होता है। वही उन्होने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण से विद्यार्थियों को संबंधित स्थलों के ऐतिहासिक व भौगोलिक महत्ता से अवगत होने का अवसर प्राप्त होता है, साथ ही अपने ज्ञान को भी समृद्ध करने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि शैक्षिक परिभ्रमण का मकसद सिर्फ छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थलों की सैर कराने तक ही सीमित नहीं बल्कि उन स्थलों के स्थापत्यकला आदि का बारीकी से अध्ययन करके उनके ज्ञान को समृद्ध कराना भी है।शैक्षणिक भ्रमण को ले बच्चों के बीच खासा उत्साह देखा गया। इस संबंध में प्रधानाचार्य दयाकान्त तिवारी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चे बोधगया में ऐतिहासिक धरोहरों के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे।
कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के लिए विधालय के बच्चों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि विधालय की ओर से मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना से समय-समय पर बच्चों को अलग-अलग टोली में शैक्षणिक भ्रमण के तहत ऐतिहासिक धरोहरों को दिखाने ले जाया जाता है। उद्देश्य होता है बच्चों का बौद्धिक विकास हो सके और बच्चे देश के ऐतिहासिक धरोहर के संबंध में जानकारी हासिल कर सकें। इस दौरान प्रधानाचार्य बिनोद दास, दयाकान्त तिवारी,शिक्षक अशोक कुमार मेहता,संजय कुमार,शिवपूजन सिंह सहित विधालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।