विश्वकर्मा पूजा व ईद उल मिलादूनबी को लेकर शांति समिति की बैठक
संदीप कुमार
AIRANGABAD – नवीनगर थाना परिसर में विश्वकर्मा पूजा व ईद उल मिलादूनबी त्योहारों की शांति और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपर थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की इस बैठक में अधिकारियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि दोनों त्योहार शांति और सद्भावना के साथ संपन्न हों, जिससे क्षेत्र में त्योहारों का उल्लास और सुरक्षा दोनों बनी रहे। इस दौरान विश्वकर्मा पूजा व ईद उल मिलादूनबी त्यौहार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
खासकर पर्व के दौरान विशेष रूप से शहर की साफ सफाई,शांति बहाल रखने की बात कही गई। वही थानाध्यक्ष ने विश्वकर्मा पूजा व ईद उल मिलादूनबी पर्व सभी शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। वहीं दोनों पर्व को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व को लेकर जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। पर्व को देखते हुए असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी वहीं लोगो से अपील भी किया कि त्योहार मे गड़बड़ी करने वालों की सूचना थाना को या 112 नंबर पर डायल कर दे ताकि समय रहते उनपर कारवाई हो सके।थानाध्यक्ष ने बैठक मे यह भी कहा कि त्योहार को देखते हुए पुलिस की सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रहेगी और किसी भी तरह के गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कारवाई की जायेगी। इस दौरान जदयू नेता सूर्यवंश सिंह, गुलाम मोहम्मद, कॉंग्रेस नेता संतन सिंह, भाजपा नेता उमेश सिंह,उदय सिंह,रामजीत शर्मा, छेदी लाल कांस्यकार ,शंकर प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग समेत कई अन्य लोग मौजुद थे।