गया :मगध विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजन के स्वयंसेवक शैलेन्द्र को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

0
शैलेन्द्र

मगध एक्सप्रेस ;-मगध विश्वविद्यालय बोधगया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शैलेंद्र कुमार जो मगध विश्वविद्यालय कैंपस में स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के छात्र है उन्हे राष्ट्रपति के द्वारा एनएसएस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम 24 सितंबर 2022 को दिया जाएगा।.शैलेंद्र कुमार नीमचक बथानी प्रखंड के खुखरी गांव के राजाराम साव और स्वर्गीय राजमणि देवी के पुत्र हैं वह चार भाई और एक बहन में तीसरे नंबर पर भाई हैं उन्होंने प्राथमिक पढ़ाई अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय खुखरी, माध्यमिक आदर्श मध्य विद्यालय सरबहदा और हाई स्कूल की पढ़ाई आदर्श उच्च विद्यालय खुदाई सरबहदा से की है।वो गया के छोटकी नवादा में अपने मौसी सियापति देवी, स्वर्गीय रविंद्र साव के मकान में रहकर इंटर और जगजीवन महाविद्यालय, गया से भूगोल विषय में ग्रेजुएशन किया। वे जगजीवन कॉलेज में पढ़ाई करते 2016 में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से जुड़े और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया। उनके सक्रिय सामाजिक कार्यों को देखते हुए वर्ष 2018 में जगजीवन महाविद्यालय के तत्कालिक प्रधानाचार्य डॉ सुमन और प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रतिकांत दास ने कॉलेज के एन एस एस टीम लीडर की जिम्मेदारी सौंपी।

जिसमें डॉ दास और शैलेंद्र कुमार टीम ने जगजीवन महाविद्यालय परिसर फल्गु नदी के किनारे और अगल बगल के गांव में हजारों पौधे लगाए और उनकी देखभाल की जो आज बड़े वृक्ष के रूप मैं जीवित है। इसके बाद 2019 में तत्कालिक प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो सत्यरतन प्रसाद और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनु रानी के निर्देशन में सात दिवसीय स्पेशल कैंप का नेतृत्व में शैलेंद्र कुमार ने किया। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अनु रानी के साथ मिलकर शैलेंद्र ने कई स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, जनसंख्या नियंत्रण, एड्स से बचाव, यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता कार्य, गरीब बच्चो को शिक्षिका देने का कार्य किए। इनका चयन एडवेंचर कैंप, मनाली (हिमाचल प्रदेश) और पूर्व गणतंत्र दिवस परेड, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) राज्य स्तरीय शिविर राजस्थान, अंतरराष्ट्रीय यूथ लीडरशिप कैंप अरुणाचल प्रदेश और मोतिहारी जैसे विभिन राष्ट्रीय शिविर एवं कई अंतरराष्ट्रीय शिविरों में हुआ। शैलेंद्र का नेतृत्व को देखते हुए जगजीवन महाविद्यालय की ओर से बेस्ट स्वयंसेवक अवार्ड भी दिया गया। जगजीवन महाविद्यालय में पढ़ते समय ABVP कि ओर से छात्र संघ चुनाव में संयुक्त सचिव का चुनाव शैलेंद्र कुमार ने जीता है।

शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 2017 से 2019 तक तत्कालिक राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर ब्रजेश राय के निर्देशन में मगध विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजन के ग्रूप लिडर सूरज सिंह एवं सीनियर स्वयंसेवक करण कुमार के नेतृत्व मगध विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कई विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर समाज सेवा करने का अवसर प्रदान हुआ इन सभी नेतृत्व में कई कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच एड्स जागरूकता अभियान, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान, गरीब छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण, गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा, स्लम एरिया में साफ-सफाई, स्लम एरिया में कई जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला सुरक्षा अभियान सहित कई महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाकर समाज में परिवर्तन लाने का कार्य किए। जिसके लिए उन्हें मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा सम्मानित किया गया था। वही कोविड-19 के समय एन एस एस समन्वयक डॉक्टर बृजेश राय के द्वारा 5 टीम बनाए गए जिसमें जगजीवन महाविद्यालय टीम का नेतृत्व शैलेंद्र कुमार ने किया।

तत्कालिक जगजीवन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर स्वर्गीय कुमार राजीव रंजन के सहयोग से गया मानपुर के गलियों मोहल्ला, सड़कों पर साइकिल और पैदल घूम घूम कर कोविड-19 जागरूकता कार्य, मास्क सैनिटाइजर वितरण, साबुन, बच्चों को पढ़ने के लिए कॉपी किताब वितरण, सोशल मीडिया, दीवाल पेंटिंग द्वारा जागरूकता कार्य किया है। जिसमें जिला प्रशासन गया का भी सहयोग रहा है।वर्तमान में शैलेंद्र कुमार मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के भूगोल विभाग में पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं और वर्तमान एनएसएस समन्वयक डॉ अंजनी घोष व कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के निर्देशन में कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान, जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान, नारी सशक्तिकरण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और जिला प्रशासन के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं असलम एरिया में रह रहे हैं गरीब बच्चों के लिए अपने जन्मदिवस पर और समय-समय पर कॉपी किताब जैसे शिक्षण सामग्री वितरण, ठंड के दिनों में गर्म वस्त्र वितरण करते रहे हैं।शैलेंद्र कुमार के सामाजिक कार्यों को देखते हुए गया लोकसभा के सांसद श्री विजय मांझी, बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री व गया नगर के विधायक प्रेम कुमार, नीमचक बथानी अत्रि के विधायक अजय कुमार उर्फ़ रंजीत यादव, नीमचक बथानी के पूर्व प्रमुख मनोज कुशवाहा, खुखरी पंचायत के पूर्व मुखिया बेबी देवी ने भी प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित कर चुके हैं।

खबर फैलने के साथ गांव से लेकर भारत के विभिन्न राज्यों से बधाइयां मिल रही है मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहरलाल, कुलसचिव प्रो रवि प्रकाश बबलू,एनएसएस अंडर सेक्रेट्री दिल्ली के रवि कुमार सिन्हा, एक्शन डायरेक्टर गोपाल कुमार, डॉ कमल कर, रीजनल डायरेक्टर बिहार झारखंड पीयूष परांजपे, रीजनल डायरेक्टर कोलकाता के विनय कुमार, एन एस एस के समन्वयक डॉ अंजनी घोष, पूर्व समन्वयक प्रो ब्रजेश राय, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार ,अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो रतिकांत दास , उमेश यादव एवं नरेश कुमार, राजनीति विज्ञान के प्रो एहतेशाम खान,एल एस डब्लू के विभागाध्यक्ष प्रो भारत भूषण, कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, डॉ लखबीर सिंह नरूका, डॉ अनु रानी, डॉ सुनील कुमार बिहार सचिवालय से गोपाल कुमार कुंदन कुमार शिक्षक राकेश कुमार संजीव कुमार नेहरू युवा केंद्र के अंजनी कुमार तिवारी जी पवन मिश्रा एबीवीपी के मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह, जिटीएस से कुंदन कुमार, शिवांग कुमार, मुकेश कुमार आईजी अवॉर्डी रक्त वीर नीरज कुमार, विशाल राज, अंकित कुमार पाठक, प्रहलाद कुमार, सूरज कुमार, प्रीति कुमारी, मैक्स कुमार, यश वर्मा एन वाय पी के हरी विश्वास, नीरज कुमार सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों से भी बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed