औरंगाबाद :[ओबरा]अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कैथी उच्च विद्यालय में रैली का आयोजन

0
8e37f67c-4c0a-4c3d-942d-9e73bab69d25

मगध एक्सप्रेस :महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना के निदेशक अनुसार अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर बालिका शिक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश के आलोक में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन औरंगाबाद और सी 3 के संयुक्त प्रयास से अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर प्रखंड ओबरा के उच्च विद्यालय कैथी में रैली का आयोजन किया गया।

उक्त मौके पर प्रधानाध्यापक अखिलेश शर्मा में सबको संबोधित करते हुए उपस्थित सभी बालिका को बालिका शिक्षा से संबंधित महत्व के बारे जानकारी के उसकी महता से अवगत कराया । साथ सभी को प्रतिदिन विद्यालय में तत्परता से शिक्षा ग्रहण करें और सीखने का प्रयास करें। इस मौके सभी शिक्षक के साथ सी 3 के प्रतिनिधि उर्वशी उजवाल के साथ दीपमाला पांडे इशरत फातमा, विद्या कुमारी, हफसा मेहर, सुनीता कुमारी, रानी कुमारी, बबिता कुमारी, रानी कुमारी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed