औरंगाबाद : रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु 11 सितम्बर को दाउदनगर ,औरंगाबाद और रफीगंज में शिविर का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में दाउदनगर नगर बाईपास पथ निर्माण हेतु रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-11 सितंबर 2024 को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय दाउदनगर के सभागार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।वहीँ .DFCCIL संरेखन में अवस्थित औरंगाबाद एवं रफीगंज अंचल में संपर्क फाटक के बदले रोड अंडर ब्रिज के निर्माण हेतु रैयत के भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-11 सितंबर 2024 को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय औरंगाबाद के सिमरी, बखरी, देउरिया, बघोई कला एवं बघोई खुर्द मौजा एवं रफीगंज प्रखंड अंतर्गत केराप, कङसरा,गोरडीहा, एवं चरकवां कस्बा हाजी मौज से संबंधितकैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त कैम्प मे संबंधित अंचल / मौजा के राजस्व कर्मचारी/अचल निरीक्षक / राजश्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेगे तथा कैम्प में ही सबंधित रैगतों को एल०पी० सी० निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे। साथ ही संबंधित मौजा के पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव भी उपस्थित रहकर वंशावली से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे