औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक,जमाबंदी के आधार सीडिंग में प्रगति लाने का निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।जिला पदाधिकारी द्वारा राजस्व मामलों में दाखिल खारिज, आधार सीडिंग, एवं अभियान बसेरा फेस-2, सीएम डैशबोर्ड, अतिक्रमण का विशेष रूप से समीक्षा किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को विभागीय निर्देश के आलोक में जमाबंदी के आधार सीडिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। दाखिल खारिज के मामले में जिले में 63 दिन से अधिक कुल 1446 लंबित मामलों में संबंधित अंचल अधिकारी को फटकार लगाई गई एवं एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने का आदेश दिया गया। सबसे अधिक 63 दिन से अधिक लंबित मामला औरंगाबाद सदर आंचल में 588 एवं सर्वाधिक कम 0 लंबित मामला हसपुरा आंचल में पाया गया ।


अभियान बसेरा फेस-2 जिले में कुल अब तक 1917 सर्वे के विरुद्ध 634 लोगों को जमीन उपलब्ध कराया गया है।सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत कुल 91 लंबित मामले में 81 का निष्पादित हो चुका है। शेष 10 लंबित मामले को जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचल अधिकारी को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिए।अतिक्रमण के मामले में जिले के सभी अंचल से कुल 397 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 290 आवेदक को निष्पादित कर दिया गया है। जिसमें सर्वाधिक अतिक्रमण दाउदनगर अंचल में 48 एवं सबसे कम औरंगाबाद अंचल में 0 पाया गया।

आधार सीडिंग के मामले में जिले में अभी तक कुल 32% रैयतों का आधार सीडिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका है । जिला पदाधिकारी द्वारा आधार सीडिंग में में तेजी लाने हेतु पंचायत स्तर पर कैंप लगाने का निर्देश दिया गये।इसके अलावा सभी अंचल अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक को गंभीरता से आयोजित करने का निर्देश दिया गया एवं मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन,पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, प्रभारी राजस्व शाखा सच्चिदानंद सुमन, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता स्वेतांक लाल, एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed