औरंगाबाद :पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के द्वारा सोनबरसा खैरा गांव में प्रस्तावित लाइब्रेरी खोलने की ग्रामीणों ने की मांग
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के सोनबरसा खैरा गांव में लाइब्रेरी खोलने की मांग ग्रामीणों ने की है। जिसको लेकर ग्रामीणों अधिकारियों को आवेदन देकर उक्त स्थल पर लाइब्रेरी खोलने की मांग की है। विदित हो कि पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है जिसको लेकर मां भगवती युवा क्लब के सचिव श्रीकांत कुमार सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बरियावां, जिलाधिकारी औरंगाबाद, जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी औरंगाबाद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नबीनगर , प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर , मुखिया ग्राम पंचायत बरियावा , सरपंच ग्राम कचहरी बरियावां, ग्राम कचहरी सचिव ग्राम कचहरी बरियावां को एक लिखित आवेदन दिया है। जिसमें ग्राम पंचायत बरियावां अंतर्गत वार्ड नंबर 5 ग्राम सोनबरसा खैरा मे लाइब्रेरी को खोलने हेतु मांग की गई है।
इस आवेदन में उन्होंने बताया है कि मेरे गांव सोनबरसा खैरा में एक सार्वजनिक सामुदायिक संकुल भवन है जो हम सभी ग्रामीणवासी आपसी सहमति से लाइब्रेरी खोलने हेतु देने को इच्छुक हैं और यह स्थल बिहार सरकार द्वारा निर्धारित मानक को पूरा करता है। इसी स्थल पर देवी मंदिर ,दुर्गा मंडप ,मध्य विद्यालय सोनबरसा खैरा ,आंगनबाड़ी भवन इसी परिसर में स्थित है। इसलिए यह स्थल लाइब्रेरी खोलने हेतु उत्तम जगह है। लाइब्रेरी के खुलने से गांव में छिपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ाने में भरपूर मदद मिलेगा। गांव के अधिकांश बच्चे लाइब्रेरी के अभाव में संदर्भित पुस्तक नहीं पढ़ पाते हैं । इस लाइब्रेरी को खुल जाने से गांव में प्रतियोगिता परीक्षाओ को तैयारी करने वाले बच्चों,महिलाओं और साहित्य एवं रचना में रुचि रखने वाले बुजुर्गों व युवाओ को मनोबल को बढ़ावा मिलेगा।