औरंगाबाद :शराब के खिलाफ अभियान , अम्बा /कुटुम्बा /मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से शराब बरामद ,कई गिरफ्तार

0
b78d63d8-46a4-43b7-ab76-14daa55fd84f

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में अम्बा थाना अंतर्गत रहम बिगहा मोड़ से 01 मोटरसाइकिल पर लदे कुल-50kg महुआ फुल के साथ ओमप्रकाश कुमार पिता गोपाल ठाकुर ग्राम गोलहा थाना ढिबरा को गिरफ्तार किया गया। संदर्भ में दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।वहीँ अम्बा थाना अंतर्गत बैजा बिगहा मोड़ के पास बिना नंबर के 01 मोटरसाइकिल से कुल-11 बोतल गॉडफादर बीयर जप्त किया गया। अम्बा थाना कांड संख्या-56/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कुटुम्बा थाना अंतर्गत देवरिया गांव से कुल-12.960 लीटर अंग्रजी शराब के साथ शशीकांत चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी ग्राम देवरिया थाना कुटुम्बा को गिरफ्तार किया गया। संदर्भ मे अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।मुफ्फसिल थाना अंतगर्त रामबंध के पास से एक मोटरसाईकिल से कुल-110.160 लीटर शराब के साथ एक मोटरसाईकिल जप्त/बरामद किया गया है। साथ ही चालक को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ मे अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed