औरंगाबाद : एसटीएफ की सुचना पर पुलिस ने की घेराबंदी ,पुलिस को देखकर नक्सलियों ने किया फायरिंग ,हथियार कारतूस के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

0

मगध एक्सप्रेस : औरंगाबाद जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर १ ,संजय कुमार पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एस०टी०एफ०[स्पेशल टास्क फ़ोर्स ] बिहार, पटना के द्वारा दिये गये गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक , औरंगाबाद स्वप्ना गौतम मेश्राम के दिशा निर्देशन में अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में पु०अ०नि० आकाश कुमार, थानाध्यक्ष पौधु थानाध्यक्ष द्वारा सशस्त्र बल, चौकिदार एवं एस०टी०एफ० बिहार, पटना की टीम के साथ बनाही कर्मा जाने वाली मुख्य सड़क से उत्तर तरफ पगडंडी रास्त से घेराबंदी करने पहुँचे तो पुलिस बल को देखकर उपस्थित छः नक्सली फायर करने लगे। थानाध्यक्ष पौथु द्वारा अपने सुझ बुझ का परिचय देते हुए नक्सलियों के ओर से फायर किये जाने वाले गोली से बचते बचाते हुए टीम के साथ खदेड़कर दो नक्सली को कब्जे में लिया गया शेष नक्सली फरार हो गये।

कब्जे में लिए गये नक्सली से पुछताछ करने पर दोनो नक्सली अपना अपना नाम क्रमशः 01. ललन यादव उम्र करीब 52 वर्ष पे० गणेशी यादव सा०-जुझारपुर, 02. सर्वेश भगत उर्फ श्रवण निराला उम्र करीब 26 वर्ष पे० संतन भगत सा०-काली बिगहा, दोनो थाना-गोह, जिला-औरंगाबाद बताये। थानाध्यक्ष द्वारा दोनो का बारी बारी से विधिवत जमा तलाशी लिया गया तो सर्वेश कुमार के पास से एक देशी कट्टा, जिसे अपलोड करने पर चेम्बर में एक फायर किया हुआ खोखा एवं जेब से छः जिंदा कारतुस सभी पर 8 एम.एम.के.एफ. लिखा हुआ तथा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) लिखा हुआ पर्चा तथा ललन यादव के पास से एक देशी कट्टा, तथा चेम्बर से फायर किया हुआ खोखा तथा जेब से पांच जिंदा कारतुस सभी पर 8एम.एम.के.एफ. लिखा हुआ तथा जेब से भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) लिखा हुआ पर्चा बरामद किया गया।

सभी सामान को विधिवत्त जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया तथा पकड़ाये दोनो नक्सली को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं इस संदर्भ में पौथु थाना कांड सं0-18/24 दिनांक-15.03.24 धारा-353,307,506,34 भा०द०वि० एवं 25(1-बी), ए.26,27.35 आर्म्स एक्ट तथा 10,11,13 यु०ए०पी०ए० एक्ट दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार दोनो नक्सलियों को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है.

बरामदगी :- 02 देशी पिस्टल, 02 फायर किया हुआ खोखा एवं 11 जिंदा कारतुस सभी पर 8 एम.एम.के. एफ. लिखा हुआ। 02. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) लिखा हुआ पर्चा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *