गया :रायल थाई कांसुलेट ने दिया स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल उपकरण,श्रवण श्रुति कार्यक्रम की मदद के लिए 13 वायरलेस हियरिंग मशीन
मगध एक्सप्रेस :गया जिले के बोधगया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को थाईलैंड कांसुलेट की ओर से इलाज के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरण मुहैया कराया गया है. इन उपकरणों में, पेशेंट मॉनिटर मशीन, ईसीजी तथा श्रवण संबंधी समस्या से ग्रसित लोगों के लिए हियरिंग मशीन हैं. इन उपकरणों की मदद से क्षेत्र के लोगों के इलाज में काफी सुविधा हो सकेगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मेडिकल उपकरणों को स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया. इन उपकरणों को थाई कॉन्सुल जनरल मिस अचारपन यावाप्रापस तथा कांसुल पिचाया लापसथामरोंग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है।
इस कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डाॅ रंजन कुमार सिंह, डीपीएम नीलेश कुमार, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह, युनिसेफ से संजय कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।थाई कांसुलेट द्वारा लगभग चार लाख से अधिक मूल्य का मेडिकल उपकरण विभाग को सौंपा गया है। भारत थाईलैंड के राजनीतिक संबंधों को सेलिब्रेट करने के लिए यह उपकरण स्वास्थ्य विभाग को दिये गये हैं। बोधगया में चल रहे श्रवण श्रुति अभियान के पायलट प्रोजेक्ट को काफी मदद मिलेगी।थाई कांसुलेट द्वारा तीन प्रकार के उपकरण दिये हैं। इनमें दो पेशेंट मॉनिटर, एक ईसीजी मशीन तथा 13 वायरलेस हियरिंग मशीन शामिल है.