औरंगाबाद :एसपी के निर्देश पर चला अभियान, पुलिस ने फरार चल रहे अपराधियों को पकड़कर भेजा जेल, 8 गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद एसपी स्वप्न गौतम मेश्राम के आदेश पर प्रखंड क्षेत्र की पुलिस ने अभियान चलाकर फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ़्तार किया। इस दौरान अलग-अलग थाने की पुलिस ने 8 वारंटियों को गिरफ्तार किया । वारंटी अलग-अलग घटनाओं से संबंधित हैं। जिसमें नवीनगर थाना पुलिस तथा एसएसबी की टीम ने थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रेता,कांड में फरार अभियुक्त एवं एनबीडब्ल्यू वारंटी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान में पुलिस के द्वारा नवीनगर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी विकास सिंह, बड़की पाढी निवासी पवन पांडेय,महुअरी गांव निवासी रंग बहादुर चौहान तथा मझियांवा गांव निवासी मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब विक्रेता तथा वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार नियमित छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।किसी भी कीमत पर अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। छापेमारी अभियान में पीएसआई राजीव कुमार,पीटीसी संजीत कुमार पासवान,प्रीति कुमारी,प्रदीप कुमार, विकास कुमार समेत पुलिस के जवान एवं एसएसबी के जवान शामिल थे।

इसीक्रम में नवीनगर प्रखंड के माली थाने की पुलिस ने अभियान चलाया जिसमें दो एनबीडब्लयू वारंटी को दबोचा। जिसमें थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी सरोज भारती तथा पान्डेय कर्मा गांव निवासी सुदर्शन मेहता को गिरफ्तार किया। इसी क्रम में बडेम ओपी थाने की पुलिस ने 1 वारंटी को गिरफ्तार किया। जिसमें बडेम थाना क्षेत्र के बडेम गांव निवासी प्रभूनाथ राजवंशी को गिरफ्तार किया है।

वही एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने अभियान चलाया जिसमें अन्कोरहा गांव से एक वारंटी अन्कोरहा गांव निवासी दिनेश्वर पासवान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी वारंटियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। एसपी स्वप्न गौतम मेश्राम ने बताया कि अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान चलाकर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *