औरंगाबाद : [देव]महाशिवरात्रि पर शिवालयों में शिव पूजा को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ,हर हर महादेव के जयकारो से गूंजा शिवालय

0
8ee4374a-4156-43f2-bdb6-1e16752064c3

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालय में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।महाशिवरात्रि के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव के शिव मंदिर में काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ लग रहा। कतारबद्ध होकर महिलाओ ने एक-एक कर मंदिर में पूजा अर्चना किया। कई शिव मंदिरों में महामृत्युंजय का जप भी हुआ विधि-विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की किया गया।बाबा भोले नाथ की जय, महाकाल की जय, औघड़ दानी की जय, शिव शंभू की जय,के मंदिर में महाशिवरात्रि के बम-बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा। सभी शिव भक्त महाशिवरात्रि पर्व के दिन भक्तिमय में डूबा रहा।

देव नगर पंचायत के काली मंदिर [रानी तालाब ],शिव शक्ति साधना केंद्र रामबाग मंदिर , देव थाना मोड स्थित शिवालय में शिव श्रृंगार समिति ,बुढ़वा महादेव ,खाई महादेव ,सहित अन्य स्थानों में विशेष पूजा की गई। रानी तालाब मंदिर में महाकाल का महाकाली के साथ ,रामबाग मंदिर में महामृत्युंजय संग बगलामुखी ,तथा थाना मोड स्थित शिवालय में भगवान् शिव का विवाह माता पार्वती के साथ संपन्न हुआ।

शिव पुराण में कहा जाता है कि आज ही के दिन महादेव और माता पार्वती विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे।महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ की पूजा करने से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं, और मनचाहा फल देते हैं।उनकी पूजा विशेष रूप से,बेलपत्र, धथूर,भाग,बेर,दूध,घी,दही,चना,गेहूं के बाल,फल और फूलों का उपयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed