औरंगाबाद :महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना परिसर में महाशिवरात्रि के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने की। उन्होने लोगों से शांति एवं सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोग मिलजुलकर त्योहार मनाएं। त्योहार पर अगर कहीं पर कोई खुराफात कर शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। उन्होने कहा कि पर्व पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी और सभी लोग पूर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं।
उन्होंने कहा कि कोई भी सूचना उनको कभी भी दी जा सकती है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वही उपस्थित सभी लोगों ने आश्वस्त किया कि पर्व शांतिपूर्ण मनाने मे प्रशासन को हर संभव सहयोग किया जायेगा।बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद गुलाम मोहम्मद ऊर्फ मुन्ना ने शराबियों और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की बात कही। वहीं उदय कुमार गुप्ता ने महाशिवरात्रि के अवसर पर झांकी एवं जुलूस के लिए विशेष निगरानी करने का सुझाव दिया।
इस दौरान बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रजक, वार्ड पार्षद अजय प्रसाद, जदयू नेता सुर्यवंश सिंह,सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व पार्षद गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना, कांग्रेस नेता संतन सिंह,सत्येंद्र सिंह, भाजपा नेता मुन्ना सिंह, शिक्षक शंकर प्रसाद, मोहम्मद रमजान अली रामजीत शर्मा, मो मुर्तुजा,फारुख कैशर सहित कई गण्यमान्य लोग समेत अन्य मौजुद थे।