औरंगाबाद :थाना परिसर में ही पुलिसकर्मियों पर हुआ हमला, मधुमक्खी के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल

0
36cefc85-189c-43f0-a613-3f7f76006d0f

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना परिसर में उस वक्त अफरा, तफरी मच गई जब यहां थानाध्यक्ष सहित तीन लोगो पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद, सहित चौकीदार उदल यादव,राजेश कुमार तथा थाने का डॉग घायल हो गए जिन्हें नवीनगर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी को वैक्सीन के बाद टेबलेट दिया गया, वहीं अब सभी की स्तिथि पहले से बेहतर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद सहित स्टॉफ थाना परिसर में काम कर रहे थे,उसी दौरान थाना परिसर में मौजूद मधुमक्खीयों के छत्ते को कबूतर ने चोंच मार दिया, जिससे मधुमक्खी अपने छत्ते को छोड़कर इधर, उधर उड़ने लगे और फिर थाना में मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले थानाध्यक्ष, सहित अन्य पर हमला कर घायल कर दिया।

इस दौरान जवानों ने भागकर खुद को मधुमक्खियों से बचाने की कोशिश की लेकिन फिर भी मधुमक्खियों ने उन्हें काट लिया,जिससे थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ,चौकीदार उदल यादव, राजेश कुमार व थाने का डॉग घायल हो गए। जिन्हें नवीनगर रेफरल अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद सभी लोग थाना वापस पहुंचे। हालांकि सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है। वही थाने की डॉग मधुम्खी की हमले में बुरी तरह घायल हो गया। जिसका ईलाज के दौरान मौत हो गयी।

मामले में टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि थाना परिसर में दर्जनों मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ है। प्रतिदिन की तरह सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने काम में लगे हुए थे । इसी बीच कबूतर के द्वारा मधुमक्खी के छते में चोट मार दी गई । जिससे कि मधुमक्खी भड़क उठी और लोगों को काट लिया। किसी की तरह अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा धुँआ कर एवं कंबल ओढ़ाकर अन्य लोगों को बचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed