औरंगाबाद :नवीनगर में छठे दिन 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल,डीएम ने कहा -चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत आम निर्वाचन 22 को लेकर प्रखंड कार्यालयों में नामांकन जमा करने वाले प्रत्याशियों की भीड़ रही।सायं तक नामांकन प्रक्रिया चलती रही। इस बीच जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने नामांकन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि नामांकन जमा करने के दौरान मानक के तहत ही लोगों को नामांकन कक्ष में प्रवेश करने दिया जाए। कक्ष में भीड़ लाने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान उन्होंने नामांकन कार्य का भी जायजा लिया और पारदर्शिता के साथ काम करने की नसीहत दी।

इस दौरान डी एम ने उपस्थित अधिकारी को कहा कि नामांकन के दौरान विशेष चौकसी बरतें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं होने पाए। चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। छठे दिन भी विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराने के लिए भीड़ जुटी रही। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही। छठे दिन कुल 19 प्रत्यासियो ने नामांकन किया जिसमें मुख्य पार्षद से 2 प्रत्यासी तथा उप मुख्य पार्षद से 4 तथा 13 वार्ड पार्षद सदस्य ने नामांकन दाखिल किया।

निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उपसमाहर्ता औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि पार्षद पद से नामांकन में वार्ड नम्बर 1 से वार्ड पार्षद सदस्य से उदय कुमार राम,2 शून्य, वार्ड नम्बर 3 से प्रशुनूं आर्यन आनंद, वार्ड नम्बर 4 से मनीष कुमार,चंदा कुमार गुप्ता,रंजन कुमार,वार्ड नम्बर 5 से आरती देवी, वार्ड नम्बर 6 से शून्य,वार्ड नम्बर 7 से मधु देवी,पूजा कुमारी, वार्ड नम्बर 8 शून्य,वार्ड नम्बर 9 से प्रेमशंकर प्रसाद,वार्ड नम्बर 10 शून्य,वार्ड नम्बर 11 से भोला बैठा, वार्ड नम्बर 12 से कान्ति देवी,वार्ड नम्बर 13 से शून्य,वार्ड नम्बर 14 से कमरू नेषा,मंजूषा सिंह ने नामांकन दाखिल किया।

उप मुख्य पार्षद पद से ललन,सतेंद्र राम,जितेंद्र कुमार रजक,अनील कुमार ने नामांकन दाखिल किया।मुख्य पार्षद पद से रानी देवी और प्रियंका देवी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह,अंचल अधिकारी आलोक कुमार, राजस्व अधिकारी सुप्रिया आनंद, पंचायत प्रखंड राज पदाधिकारी पंकज कुमार,प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार,अभिमन्यु कुमार सिंह,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायण राय, पीओ अजय परमार,भूमि सुधार कार्यालय से लिपिक पिकेश कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार,सतेंद्र कुमार प्रखंड कार्यालय से बड़ा बाबू गुंजन कुमार सिंह,नाजिर सुदर्शन कुमार शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह,आनंद कुमार सिंह, बैंटेकेश रमन सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *