औरंगाबाद :नराईच गांव में कब्रिस्तान में रास्ता को लेकर विवाद गहराया ,विवाद को लेकर पुलिस सतर्क

0
4e47c68a-e613-4530-9764-04be78ff2348

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के नराईच गांव में कब्रिस्तान में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प होने की सुचना प्राप्त हुई ।जानकारी मिलते ही ए एस पी अभियान मुकेश कुमार, एडी एम,अनुमंडलाधिकारी विजयंत,सदर एसडीपीओ अमानुल्लाह,बीडीओ उपेंद्र दास,सीओ अवधेश कुमार सिंह,मदनपुर इंस्पेक्टर एम के चौधरी,कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम,एस आई मनेश कुमार,सेरे अली खान,मुखिया प्रतिनिधी जैनूल अंसारी सहित कासमा , सलैया ,मदनपुर,थाना ,पुलिस लाइन से काफी संख्या में पुलिस बल पहुची।

वही एक पक्ष के लोग बताया कि कब्रिस्तान में चार फीट रास्ता मांगा जा रहा था। लेकिन कुछ जगह पर दो फीट ही रास्ता मिल रहा था। जबकि यह जमीन पूर्ण रूप से आम गैरमजरुआ है।वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि कब्रिस्तान का जमीन है।जिसको घेराव के लिए सामग्री आया था।लेकिन कुछ लोगों के द्वारा रोक दिया गया था। यह पूर्ण रूप से गैरमजरूआ आम एवं किस्म कब्रिस्तान का है। अंचलाधिकारी ने कहा कि नाराइच गांव में खाता नंबर 66 प्लॉट नंबर 430 रकवा 66 पर रास्ता को लेकर विवाद हुई थी। उक्त जमीन गैर मजरुआ आम एवं किस्म कब्रिस्तान है।बीडीओ उपेंद्र दास ने कहा की स्थिति तनाव को लेकर शांति व्यवस्था रखने के लिए गांव में पुलिस कैंप लगाई गई है।कोई अप्रिय घटना नही घटी है।स्थिति नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed