औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने ‘आरोहण’ विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान तथा बभंडी में संचालित सुरक्षित स्थान (Place of Safety) का निरीक्षण कर दिया निर्देश
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले में अध्यक्ष जिला निरीक्षण समिति-सह-जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं जिला निरीक्षण समिति के अन्य सदस्यों द्वारा शहर के कर्मा रोड में बी.एल.इण्डों स्कूल के सामने स्थित ‘आरोहण’ विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान (Specialized Adoption Agency) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त संस्थान में 07 बच्चे (विशेष आवश्यकता वाले 05 बच्चे सहित) आवासित थे। समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्त्ता, आया आदि सभी कर्मी मौजूद थे । उक्त मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया एवं संस्थान में मौजूद कर्मियों को आवासित बच्चों का उचित तरीके से देख-भाल करने हेतु निदेशित किया गया।
तत्पश्चात जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों द्वारा विधि विरुद्ध बालकों हेतु बभण्डी, औरंगाबाद में संचालित सुरक्षित स्थान (Place of Safety) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से पूछताछ भी की गई। गृह में आवासित बालकों को मुहैया कराये जा रहे भोजन एवं कपड़ा पर संतोष व्यक्त किया गया। सभी सदस्यों द्वारा सभी बच्चों को अपने पढाई को जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), सहायक निदेशक, बाल संरक्षण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) उपस्थित थें।