औरंगाबाद :भव्य व आकर्षक सोम भाष्कर सुर्य मन्दिर निर्माण को लेकर की गई भूमि पूजन

0
340191ac-97eb-4858-99b9-1573b7052a9e

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत अंतर्गत बारा गांव में उतर कोयल नहर के किनारे भव्य एवं आकर्षक सोम भाषकर सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर निर्माण को लेकर गुरुवार को धूमधाम के साथ विधिवत भूमि पूजन किया गया।आचार्य पंडित बाल योगी, नंद किशोर तिवारी,जितेन्द्र पान्डेय के सानिध्य में वैदिक रीति से अनुष्ठान कराया। मंत्रोच्चार के बीच मंदिर निर्माण की नींव रखी।मुख्य यजमान पुर्व पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह उर्फ सुखाडी सिंह एवं उनकी पत्नी सरोज देवी ने भूमि पूजन किया।जानकारी देते पूर्व पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह उर्फ सुखाड़ी सिंह ने बताया कि पूरे गांव की सहमति से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा और भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। सोम भास्कर मंदिर निर्माण के लिए गांव के ही रामबचन सिंह एवं सरयू सिंह के द्वारा जमीन को दान दिया गया है। जल्द ही ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। सोम भाष्कर सुर्य मन्दिर का निर्माण लागत करीब 70 लाख से शिल्पकार राठोड बंधु चांडी थावरा,नादेड़ महाराष्ट्र द्वारा किया जायेगा।भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और निर्णय लिया गया कि मंदिर का भव्य निर्माण के लिए एक कमेटी गठित कर बहुत जल्द ही सूर्य मंदिर निर्माण की परिकल्पना को साकार किया जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed