औरंगाबाद :जिला स्तरीय पदाधिकारियो ने जिले के सभी रेफरल अस्पताल /अनुमंडलीय अस्पताल और पीएचसी का किया निरीक्षण
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 15 और 16 सितंबर 2022 को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के जांच दल द्वारा जिले के सभी रेफरल अस्पतालों/अनुमंडलीय अस्पतालों एवम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का सघन निरीक्षण किया गया।सभी प्रखंडों हेतु एक एक वरीय पदाधिकारियों को जांच हेतु नामित किया गया था। उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा औरंगाबाद प्रखंड, श्री शुभम कुमार, भा०प्र०से०, सहायक समाहर्ता औरंगाबाद द्वारा दाउदनगर प्रखंड, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोविंद चौधरी द्वारा मदनपुर प्रखंड, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा द्वारा बारुण प्रखंड, मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता द्वारा देव प्रखण्ड, बालमुकुंद प्रसाद, लेखा प्रशासन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा रफीगंज प्रखंड, आलोक राय, वरीय उप समाहर्ता द्वारा कुटुम्बा प्रखण्ड, संजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा नबीनगर प्रखंड, मनोज कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा हसपुरा, वीरेंद्र कुमार तरुण , अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा गोह प्रखण्ड तथा वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज द्वारा ओबरा प्रखंड में जांच की गई।
जांच के क्रम में अस्पतालों में डॉक्टर और कर्मियों की उपस्थिति तथा मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर ध्यान केंद्रित किया गया।सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, जांच इत्यादि का निरीक्षण करे और आम जनता से बातचीत कर स्थिति की जानकारी लें। कोई कर्मी अगर अनुपस्थित है तो उसे भी प्रतिवेदित करें। इसके अतिरिक्त यदि भवन में संरचनात्मक कमी है तो उसे भी संज्ञान में लाए ताकी सुधार करवाया जा सके।