औरंगाबाद ;एसआर ग्रुप ऑफ स्कूल के सेकेण्ड ब्रांच का बेढ़नी में हुआ शुभारंभ ,धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में एसआर ग्रुप ऑफ स्कूल के सेकेण्ड ब्रांच का शुभारम्भ बेढ़नी गाँव में किया गया। जबकि प्रथम ब्रांच केताकी में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि GMS पोलेटेक्निक कॉलेज औरंगाबाद के प्लेसमेंट इंचार्ज सुमित कुमार, कुलदीप साव ,तपेश्वर पाठक ,रहे। इस दौरान सभी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारत में आधुनिक शिक्षा की यात्रा बहुत से कालों के तहत विकसित हुई है, जिसमें प्राचीन काल, मध्यकाल, कोलोनियल पीरियड और भारत की आजादी के बाद से लेकर आज तक भी हायर एजुकेशन का विकास जारी है। 

आधुनिक शिक्षा में सामान्य तौर पर व्यावसायिक, तकनीकी  शिक्षा आदि को शामिल किया गया है जो किसी भी विधार्थी को अपनी माध्यमिक शिक्षा के बाद दी जाती है। इस प्रकार की शिक्षा यूनिवर्सिटीज, वोकेशनल कॉलेजो और टेक्नोलॉजी इंस्टिटूशन जैसी संस्थाओं द्वारा प्रदान की जाती है। हायर एजुकेशन से सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, मोरल और स्पिरिचुअल विषयों को समझने में सहायक होती है। जिससे एक स्टूडेंट को सभी प्रमुख क्षेत्रों का ज्ञान प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त हायर एजुकेशन से स्टूडेंट्स को सभी विषयों की नॉलेज के साथ साथ व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा भी दी जाती है जिससे वह देश की प्रगति में योगदान कर सकें। इस दौरान प्रिंसिपल सजन राय ,इंचार्ज राखी चौधरी ,डायरेक्टर रंजय साह ,अध्यक्ष धनंजय साह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *