औरंगाबाद :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का प्रगति का समीक्षा,कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर को निर्देश – क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली सभी टूटी हुई सड़को को यथाशीघ्र नियमानुसार मरम्मति कराना सुनिश्चित करेंगे

0
125a8fc5-7eff-4d46-b4e8-d8baf4443160

मगध एक्सप्रेस ; औरंगाबाद जिलाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री(भा0प्र0से0) की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का प्रगति का समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में विभिन्न कार्यकारी एजेसियों द्वारा कार्यान्वित नव चयनित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया । BMSICL द्वारा कार्यान्वित अपूर्ण योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर को यह निदेश दिया गया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली सभी टूटी हुई सड़को को यथाशीघ्र नियमानुसार मरम्मति कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र भवन,अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद द्वारा कराए जा रहे पंचायत सरकार कब्रिस्तान घेराबन्दी एवं सामुदायिक विकास (CSR) मद से कार्यान्वित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का भी निदेश दिया गया तथा आकांक्षी जिला कार्यक्रम योजनान्तर्गत
कार्यान्वित आँगनवाडी जीर्णोद्धार योजनाओं को भी गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया।

शेष सभी अभियंतागण को कार्यान्वित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीत्तर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। बैठक में निम्न पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। जिला योजना पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल,कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल औरंगाबाद एवं दाउदनगर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल,कार्यपालक अभियंता सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल , कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता उत्तर कोयल नहर प्रमंडल, औरंगाबाद एवं मदनपुर / प्रबंधक परियोजना, BMSICL, औरंगाबाद, कार्यपालक अभियंता, बटाने शीर्ष कार्य प्रमंडल, अम्बाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed