औरंगाबाद : जिला परिषद् की बैठक संपन्न ,जल्द से जल्द दानी बिगहा बस स्टैण्ड एवं डी०पी०आरी०सी० भवन का उद्घाटन करने का निर्णय,बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताओं नोटिस
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला परिषद के सभा कक्ष में माननीय अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला देवी की अध्यक्षता में जिला परिषद, औरंगाबाद की साधारण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक का संचालन उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, श्री अभ्येन्द्र मोहन सिंह के द्वारा किया गया। माननीय सदस्य श्री शंकर यादव द्वारा जिला परिषद, अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी को विश्वास मत हासिल कर पाषों के विश्वास जितने के लिए बधाई एंव शुभकामना संदेश दिया गया। बैठक में पिछले दो वर्षों में 15वें वित् अयोग एंव षष्टम राज्य वित् आयोग की राशि से सहारनीय कार्य कराने पर माननीय सदस्यों के द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गयी । आज की बैठक में वितीय वर्ष 2024-25 में 15वें एवं षष्टम राज्य वित् आयोग से प्राप्त होनेवाली राशि से जिले में विकास की गति प्रदान करने का निर्णय लिया गया हैं।
बैठक में जिला परिषद की भूखण्डों / मार्केट को निविदा द्वारा व्यक्ति / संस्था को आंवटित कर राजस्व वृद्धि का निर्णय लिया गया। बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई करने का निर्णय बैठक में लिया गया। साथ ही जल्द से जल्द दानी बिगहा बस स्टैण्ड एवं डी०पी०आरी०सी० भवन का उद्घाटन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एंव बिजली विभाग पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में माननीय उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर बैठा, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य अमरेंद्र कुमार सहित सभी प्रखंड प्रमुख, चन्दा परवीन, पुष्पलता देवी, विन्दा देवी, शोभा कुमारी, रेखा सिंह, नीतू सिंह, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, शंकर यादव, नासरीन निशा, आसिफ शाह, सुधा देवी, रूपांजली कुमारी, राधेश्याम सिंह, विजन्ती कुमारी, अनिल कुमार, सुनिता देवी, रेनु कुमारी गुप्ता, दूधेश्वर पासवान, हरि राम, किरण सिंह, सुरेन्द्र यादव, पूनम देवी, कंचन देवी, गायत्री देवी ने भी भाग लिया।