औरंगाबाद :गणतंत्र दिवस पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया ध्वजारोहण,कोबरा – 205 बटालियन के द्वारा पचरुखिया कैंप मे किया गया नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :- 75वें गणतंत्र दिवस पर अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र पचरुखिया मे कोबरा -205 के पुलिस उप महानिरीक्षक बिमल कुमार बिष्ट ने ध्वजारोहन किया। वहीं मदनपुर सीआरपीएफ कैंप मे इंस्पेक्टर बी.एन. सिंह ने ध्वजारोहन किया।गणतंत्र दिवस पर जहाँ कोबरा बटालियन के द्वारा नागरिक सहायता कार्यक्रम के द्वारा जरूरतमंदो के बिच कंबल,साड़ी,साल एवं बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया वहीं पुलिस व आम नागरिकों के बिच वॉली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक बिमल कुमार बिष्ट ने अपने सम्बोधन मे कहा कि, एक दौर था जब लंगूराही, पचरुखिया,बरहा,छकरबंधा नक्सलवाद के बेड़ियों मे जकड़ा हुआ था।लोग नक्सलियों के निजी स्वार्थ की वजह से विकास से कोसो दूर रहते थे।आज वैसे क्षेत्र के ग्रामीण पुलिस के जवानों के सह पर खुद के साथ अपने समाज को न सिर्फ विकास की ओर ले जा रहे हैँ बल्कि,अपने बच्चों को भी शिक्षित कर एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहे हैँ।
पुलिस की यह कोशिश है कि,नियमानुसार सुरक्षा के तमाम मापदंडों पर क़ायम रहते हुए सरकार की जनकल्यंकारी योजनाओं को समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाएं।इस सिलसिले मे नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदो गरीबों के बिच समागरियों का वितरण भी निरंतर किया जा रहा है।इस दौरान सीआरपीएफ के कर्मियों को एक शौर्य चक्र,04 शहीद कर्मियों को वीरता पदक (मरणोपरांत),61 को वीरता पदक,05 को विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक एवं 57 को साहनीय सेवा के लिए दिये गये पदकों के लिए खुशी जाहिर करते हुए उनके परिजनों को बधाई दी।
कहा कि, जिन्हे भी सरकार के द्वारा पुरुस्कृत किया गया है वो पूरे देश के सिपाहियों के लिए प्रेरणा का श्रोत हैँ।इसी तरह अपने कर्त्यव पथ पर चलते हुए पुरी निष्ठा के साथ देश की सेवा करना उनका प्रथम कर्तवगंवानी बताते चलें कि, इसके पूर्व अतिनक्सल प्रभावित लंगूराही,पचरुखिया,छकरबंधा के जंगली क्षेत्रों मे नक्सलियों के द्वारा लगाए गये कई आईडी को जब्त कर नक्सलियों की कमर तोड़ी गयी थी।पुलिस को मिल रही लगातार सफलता से कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया वहीं कितनों को पुलिस – नक्सली मुठभेड़ मे जान गंवानी पड़ी।गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोबरा – 205 के द्वारा पचरुखिया कैंप मे कोबरा व आम नागरिकों के बिच वॉली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे युवराज टीम आजन ने पुलिस टीम को 2-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया।
इस पुलिस खिलाड़ियों के बिच मेडल के साथ अन्य उपहार वितरण किये गये।वहीं नागरिक सहायता कार्यक्रम मे ढकपहरी व सागरपुर सह सैकड़ों ग्रामीणों के बिच कंबल,साड़ी व साल का वितरण किया गया।कार्यक्रम के के बाद ग्रामीणों को कोबरा बटालियन के द्वारा भोजन भी करवाया गया।इस दौरान कोबरा – 205 के कमांडेंट श्री कैलाश,उप कमांडेंट जीतेन्द्र कुमार राय,सहायक कमांडेंट देवव्रत पाण्डेय,विनीत कुमार,इंस्पेक्टर लौकेश कुमार धवन सहित आस पास के ग्रामीण व कोबरा के जवान उपस्थित थे।