गया : निर्माताओं में सबसे बड़े दानवीर थे सर गणेश दत्त -प्रो विजय कुमार मिट्ठू
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :- बिहार के निर्माताओं में सबसे बड़े दानवीर महान शिक्षाविद सर गणेश दत्त की 157 वीं जयंती बेला गंज के स्थानीय महाबोधि कॉलेज के प्रांगण में मनाई गई है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता सह महाबोधि कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने किया तथा संचालन संचालन महाबोधि कॉलेज के राजनीतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो विनोद कुमार ने किया है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाबोधि कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि नालंदा जिला गोनावां गांव के मिट्टी में जन्मे सर गणेश दत्त जीवन भर गरीब, लाचार, अनाथ छात्रों की सेवा की, चाहे वो किसी भी जाती व धर्म का हो।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि सर गणेश दत्त अपनी सारी संपति देश और राज्य हित मे दान कर दी, ताकि आने वाले पीढ़ी को उससे लाभ मिल सके।
आज बिहार का पहला सबसे पुराना विश्वविद्यालय पटना विश्वविद्यालय की स्थापना सहित पटना मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, से लेकर रांची कांके के मनोरोगी अस्पताल उनकी की कल्पना और मेहनत की देन है। इस अवसर पर उपस्थित डॉ प्रो अनिल कुमार सिन्हा, प्रो राम नरेशपाठक, प्रो राजीवकुमार, प्रोअजयकुमार, प्रो रंजीत भरद्वाज, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो संजय पांडेय, प्रो राजीव कुमार, प्रो ब्रजेश शर्मा, प्रो अश्विनी कुमार, प्रो मदन कुमार, प्रो संजू कुमारी, प्रो नयन तारा, प्रो दिनेश कुमार, आदि ने सर गणेश दत्त की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला है