औरंगाबाद :सामुदायिक हाट बाजार के चौथी स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
34cc3592-a5b8-487f-b654-d49ce97a5b46

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के चेवं पंचायत के प्राणपुर में सुपर हाट बाजार का चौथा स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मंच का उद्घाटन बाजार के संरक्षक सह पूर्व जिला पार्षद दीनानाथ विश्वकर्मा,मुखिया संजय कुमार,विजय सिंह,नुसरत जहां,प्रतिनिधि जैनूल अंसारी,पूर्व मुखिया शाहजादा शाही,भोला शर्मा,पैक्स अध्यक्ष लालमोहन यादव,कांग्रेस नेता डा तूलसी यादव,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह,भाजपा महामंत्री बब्लू सिंह,शुभम सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉक्टर एस के वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया।आये अतिथियों का स्वागत माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस क्षेत्र में मृतक के प्रति दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया।

वाराणसी के बिरहा गायिका नितू राज और मगध सम्राट बिरहा गायक अखिलेश कुमार यादव के बीच बिरहा मुकाबला हुआ।संरक्षक दीनानाथ विश्वकर्मा ने कहा कि बाजार का शुभारंभ होने से आस-पास के लोगो का व्यवसाय करने का मौका मिला है। बिरहा गायक मगध साम्राट अखिलेश यादव ने अपनी गाना के माध्यम से बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर सुपर बाजार के अध्यक्ष मो रेयाजूदिन,सचिव भोला प्रसाद वर्मा,उप सचिव मनोज कुमार यादव,कोषाध्यक्ष मो इबरार,उपाध्यक्ष अरविंद कुमार संगम,नन्द किशोर दास,वार्ड सदस्य महेन्द्र कुशवाहा, सदस्य डा मुन्ना पासवान,मो कौशल,मों साजिद, सुनिल कुमार यादव,लालदेव पासवान,बसपा नेता रामजीवन दास, चिकित्सक डा अजीत कुमार,स्वास्थ्यकर्मी विकास कुमार सिंह, नगीना देवी, उपेंद्र विश्वकर्मा, ललिता देवी, आदित्य कुमार,सोनू यादव,अभिषेक कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed