औरंगाबाद :20 जनवरी को होगी रफीगंज प्रमुख एवं उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक

0
0cbd4931-44a7-4377-a95d-50acd9a2487e

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज में 20 जनवरी को 33 सदस्यीय पंचायत समिति में प्रखंड प्रमुख एवम उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक होगी।बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार दास ने बताया कि प्रखंड उपप्रमुख रजन्ती देवी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाने हेतू स्वंय तिथि निर्धारित करते हुए पत्र दिया गया जिसके आलोक में सभी पंचायत समिति सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक हेतू सूचना दे दी गई है।अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक की तिथि निर्धारित होते ही प्रखंड की राजनीति तेज हो गई है।इसके लिए शह मात का खेल शुरू हो गई है।खेमाबन्दी की चर्चा हर चौक चौराहे पर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed