औरंगाबाद :10 एवं 11 फरवरी को मनाया जायेगा अम्बे महोत्सव ,तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त ने की बैठक

0
1fd836c7-2dca-441a-9496-0962d20c618c

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के उप विकास आयुक्त, की अध्यक्षता में अंबे महोत्सव, कुटुंबा का आयोजन हेतु बैठक आहूत की गई| दो दिवसीय अंबे महोत्सव माघ गुप्त नवरात्रि के प्रथम एवं द्वितीय तिथि यथा 10 एवं 11 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा|महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतु उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया| जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद को निर्देशित किया गया कि अंबे महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, छात्र-छात्राओं आदि को आने जाने हेतु पर्याप्त वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद से समन्वय स्थापित कर करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभाग यथा आईसीडीएस, डीआरसीसी, मद्य निषेध, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, जीविका आदि द्वारा अपने-अपने विभागीय लाभकारी योजनाओं एवं निदेशक डीआरडीए, औरंगाबाद द्वारा जल जीवन हरियाली योजना का स्टॉल अंबे महोत्सव में लगाया जाएगा।कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, औरंगाबाद को समारोह स्थल पर मंच, बैरिकेडिंग ग्रीन रूम आदि के निर्माण हेतु निर्देशित किया गया| कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, औरंगाबाद समारोह स्थल पर विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगेI कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण औरंगाबाद समारोह स्थल पर पानी एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गयाI

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी औरंगाबाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुटुंबा एवं अंचल अधिकारी कुटुंबा उपस्थित हुए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed