औरंगाबाद :मूलभूत सुविधाओं से वंचित गाँव को मिला एसएसबी का सहारा,गाँव में लगाया गया सोलर लाइट
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के काला पहाड 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा गया के कमांडेंट एच के गुप्ता के नेतृत्व में वाहिनी के कार्यक्षेत्र में स्थित नक्सल प्रभावित इलाकों में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत। गाँवों में इसके तहत मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सम्बन्धित प्रयास एस एस बी द्वारा अपने स्तर पर किये जाते हैं। इसी के तहत एस. एस. बी द्वारा क्षेत्र के काला पहाड कॉलनी पर गाँव एवं कुटुम्बा के पिपरा बगाही गांव में सोलर लाइट स्थापित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कमाण्डेड एच के गुप्ता ने फिता काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते उन्होने कहा कि इससे अब रात के समय गाँव में हमेशा रोशनी रहेगी और आमजन का जीवन पहले से आसान होगा। आज भी कई गांव सड़क से नहीं जुड़ पाया है इस कारण यहाँ किसी भी तरह की सुविधायें नहीं पहुंच पाती। इसलिए कार्यक्रम के तहत एस एस बी द्वारा गाँव के लिये मदद का हाथ बढ़ाया।
इस दौरान एस एस बी के कार्यक्रम से लोग खुश नजर आए। वही कमाण्डेड ने ग्रामीणों से बातचीत की और बताया कि सशस्त्र सीमा बल सुरक्षा के अलावा जन कल्याण के कार्य भी लगातार करता रहा हैं ताकि गरीबी और संसाधनों के अभाव से जूझ रहे आमजन को मदद मिल सके। आगे भी 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि एस एस बी अथवा पुलिस आपकी सेवा सहयोग और सुरक्षा में हमेशा खड़ी रहते आ रही है और आगे भी रहेगी उन्होंने कहा कि एस एस बी नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के निर्वहन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है,आप हमें अपना दोस्त समझे हमारे जवान आपकी सेवा में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। जरूरत के समय आप सहयोग अवश्य ले। वही उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी एस एस बी के इस कार्य से ग्रामीण खुश नजर आए। इस दौरान मौके पर हरिहर उर्दाना पंचायत के मुखिया प्रमोद यादव, पिपरा बगाही के मुखिया तौहीद आलम,बी कंपनी काला पहाड़ के प्रभारी रवि कुमार, सहायक कमांडेंट के साथ साथ कंपनी के अन्य कर्मी सहित कई ग्रामीण मौजुद थे।